छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News आजादी की 77 वॉ वर्षगांठ कवई के सारे विद्यार्थीयों एवं ग्रामीणों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाए,विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी हुनर,और कला,संस्कृति कार्यक्रम से सजा मंच।

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कवई में आजादी की अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 77 वॉ वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,बताया जा रहा कोरोना काल के कारण 3 साल तक देश में अच्छा से नहीं माना पाए,पर इस बार का 10 दिन पहले ग्राम सभा बैठक में पंचायत के सभी पंच,सरपंच,सचिव एवं शिक्षक गण सभी के उपस्थिति में निर्णय लिया गया,की इस बार का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया जाएगा,बताया जा रहा है,इस वर्ष का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को जिस प्रकार पंचायत वालों ग्राम सभा में सोचा था,उससे ज्यादा बेहतर मनाए,इस बार ग्रामीणों की भीड़ भी भारी संख्या में थी,वहीं देश के रक्षक कवई के भूतपूर्व सैनिक माइकल टोप्पो,प्रेम टोप्पो,खिलपा टोप्पो को फूल माला एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया,

भूतपूर्व सैनिक खिल्पा टोप्पो ने बताए आखरी लड़ाई तक मैं भी साथ दिया,प्रधान पाठक विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी जानकारी देते हुवे कार्यक्रम को समापन किए,मुख्य अतिथि सरपंच,सुमित्रा भगत,भू.पू.जनपद सदस्य जाहिदा खातून,मोहर साय,पंडित राम,पार्वती नाग,फजिर आलम अंसारी,(पंच),भू.पू. सैनिक माइकल टोप्पो,प्रेम टोप्पो,खिलपा टोप्पो,रोजगार सहायक,परवीन शम्मा,पंचायत सचिव,नंदकुमार यादव,समन्वयक,श्री कलेश्वर राम नाग, M/S कवई प्रधान पाठक लेओस कुजूर,P/S बाबूटोली,प्रधान पाठक,कृष्ण कुमार सिंह,P/S प्रधान पाठक कवई,विजय टोप्पो,स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर्मचारी,निधि टोप्पो,सेवा निवृत प्रधान पाठक,श्री बिरझू राम नाग,युवा क्लब अध्यक्ष,कुंवर साय नाग, भू.पू. उप सरपंच,ब्रज केशवर भगत,समस्त शिक्षक गण एवं ग्रामीणों की भरपूर उपाथिति रहे !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button