Chhattisgarh News विधायक बृहस्पत सिंह जी के द्वारा बलरामपुर में ध्वजारोहण के दौरान रस्सी_टूटी विधायक जी की टोपी भी गिर गई,

रिपोर्टर विजय दिवाकर बिलासपुर छत्तीसगढ़
बलरामपुर 15 अगस्त को बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे विधायक श्री बृहस्पति सिंह जब ध्वजारोहण कर ही रहे थे तभी झंडे की रस्सी टूट गई। यही नहीं, इस दौरान विधायक जी की टोपी भी गिर गई। आनन फानन में रस्सी बदली गई, विधायक जी ने अपनी टोपी फिर से लगाई और फिर उसके बाद ध्वजारोहण हो पाया। तब भी लगभग साढ़े नव बज गए। चारों ओर बड़ी चर्चा है कि विधायक जी की इस बार किस्मत ही खराब है। एक तो पूरे क्षेत्र में उनके उग्र व्यवहार के कारण और लोगों को लड़ाने-भिड़ाने की प्रवृत्ति की वजह से जनता उनसे दूरी बना कर चल रही है; दूसरे, कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में पाया गया कि उन्हें अगर टिकट दिया गया तो वे चुनाव हार जाएंगे। इसी क्रम में लोग ध्वजारोहण के दौरान रस्सी टूटने और टोपी गिरने को उनकी खराब किस्मत का संकेत मान रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि बृहस्पति सिंह का राजनीतिक कैरियर अब समाप्त हो गया है।