Jharkhand News हजारीबाग डाडी़ परखंड अन्तर्गत राजकीय मध्य विधालय कुरा स्कूल में 76 वा स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

रिपोर्टर चंद्रिका भोगता हज़ारीबाग़ झारखंड
हजारीबाग तिरंगा को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाए गए 15 अगस्त 1947 76को हमारा भारत देश अग्रेजों के गुलामी हिन्सा से मुक्तती दिलाने वाले भारत माता की विरो को आजादी की लड़ाई वीर सहीद जवानों सलामी देकर आजादी एवं स्वतंत्रता सेनानी का 76 वा साल मनाया गया स्कूल के प्राधानाध्यपक परसुराम महतो सहायक शिक्षक गन सोमेश कुमार महतो रूप लाल महतो उदय महतो एवं स्कूल के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के देश की शान तिरंगे को शलामी दिए और 15 अगस्त के शुभ अवसर पर विधाथिर्यो द्वारा संस्कृति कार्य कर्म को प्रस्तुत किया गया एवं कला पर्दशन करने वाले बच्चों को प्राधानाध्यपक संयोजिका झरीया तिग्गा सहायक शिक्षक गन अध्यक्ष रति गंझू विधालय प्रबधन समिति द्वारा बच्चों कला और शिक्षा को मजबूत करने के लिए पुस्कार का बितरन किया गया एवं अभिभावक रामबिलास ठाकुर ललीत ठाकुर तेजनी देवी मिना कुमारी नरेश महतो उपवन्ती देवी छोटन गंझू गुडिया देवी सामिल इत्यादि !