उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttar Pradesh News “जल भराव की समस्या से नगर पालिका वासी परेशान”

 "अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन, जनता बेहाल"

रिपोर्टर फरमान खान गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

वैसे तो डबल इंजन की सरकार सफाई व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। करोड़ो रुपयों की नई नई योजनाएं ला रही है। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष,अधिकारी कही ना कही जनता को चुना लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बता दे कि लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न 55 की मुस्तफाबाद कालोनी में जलजमाव,जलभराव की वजह से गलियों से निकलना दुश्वार हो गया है। कई गलियों में नालियों न होने से खरंजे में सालों से गंदा पानी भरा रहता है। गलियों में भरे गंदे पानी के चलते मलेरिया, डेंगू के मच्छर, विषैले जीव जंतु पनप रहे हैं जिससे वार्डोवासियो में महामारी का खतरा बना हुआ है। लोनी नगर पालिका की लचर व्यवस्था पर किसी भी जिम्मेदार की अभी तक नजर नही पड़ रही है। सरकार ने 1076 टोलफ्री नम्बर जारी कर रखा है जिससे कोई भी आमनागरिक अपनी किसी भी समस्या को दर्ज करा सकता है लेकिन लोनी नगर पालिका के अधिकारी झूठी आख्या लगाकर उसमे भी जनता व आला अधिकारियो को भर्मित कर देते है। आप देख सकते है किस तरह लोनी नगर पालिका की जनता पानी की निकासी व नालियों की सफाई समय पर ना होने की वजह से परेशानी का सामना कर रही है। रास्ते गंदे पानी व कीचड व गंदगी के ढेरो से भरे हुए है। लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन है। जिसको लेकर वार्ड 55 की जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है वार्ड की जनता का कहना है कि रोज नई-नई बीमारियों को उत्पन्न करने वाले जहरीले कीटाणु इन पानी में उत्पन्न हो रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय निवासी गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। नगर पालिका लोनी द्वारा कोई भी किसी तरह समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद भी लोनी के अधिकारी गहरी नींद से जागते हैं या लोनी की आवाम को इस तरह ही से ही गंदगी में अपना जीवन यापन करना पड़ेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button