ओडिशाब्रेकिंग न्यूज़

Odisha News बेटी अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने जाजपुर सदर पुलिस स्टेशन आई थी.अब पिता लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने आए

रिपोर्टर प्रवीर कुमार जेना सुंदरगढ़ ओडिशा

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हुआ. अब आइए पूरी कहानी पर चलते हैं. एक युवती के पिता तीन दिनों तक अपने पिता का पता ढूंढने के बाद भी उसे नहीं मिले. युवती अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए जाजपुर जिला सदर पुलिस स्टेशन गई थी, तब उस पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल रामचन्द्र मुदय ने युवती को बार-बार बुलाया और उसे युवती के साथ संबंध बनाने का लालच दिया।सिपाही रामचन्द्र ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और वह उस युवती को लेकर भाग गया.लापता पिता ने अब थाने आकर गुमशुदगी बेटी का शिकायत दर्ज कराई है.कोई नहीं जानता था कि रामचन्द्र जी. रावण जेसा काम करेंगे। लापता लड़की के पिता ने बताया कि पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनिरुद्ध नाइक को शिकायत लिखने के बाद भी जांच ठीक से नहीं हो रही है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button