Jharkhand News झामुमो और बीजेपी में श्रेय लेने की मची होड़, विधायक ने आठ लेन सड़क का किया उद्घाटन तिलका मांझी रखा नाम,इधर पूर्व मेयर ने कहा : कैबिनेट ही बदल सकता है नाम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : में आठ लेन सड़क के निर्माण का श्रेय लेने के लिए झामुमो और भाजपा में होड़ मची है। सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही टुंडी विधायक मथुरा महतो ने इसका नामकरण स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर कर दिया। दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि तिलका मांझी के नाम पर आठ लेन सड़क का नाम रखने से उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन झामुमो नेता अपनी सरकार में एक सड़क बनवा कर उसका नाम रखते तो अच्छा लगता। कतरास के काको मोड़ से धनबाद गोल बिल्डिंग तक झारखंड की पहली आठ लेन सड़क का नाम बाबा तिलका मांझी के नाम पर रखते हुए बोर्ड का उदघाटन शुक्रवार को टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। मौके पर विधायक मथुरा ने आठ लेन सड़क के नामकरण की घोषणा करते हुए कहा कि अब बाबा तिलका मांझी के नाम से यह सड़क जानी जाएगी। इस सड़क में कोई भी काम होगा तो अब बाबा तिलका मांझी के नाम से होगा।