ओडिशाब्रेकिंग न्यूज़

Odisha News अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार निवारण पर कार्यशाला.

रिपोर्टर प्रवीर कुमार जेना सुंदरगढ़ ओडिशा

राउरकेला,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार निवारण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है यह कार्यशाला अम्बेडकर चेयर ऑफ सोशल जस्टिस, के तरफ से दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मे आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट, इंडियन चबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर एससी, एसटी अंड वीमेन एंट्रवपरिन्यूरस एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के राम लाल आनंद कॉलेज नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री विजय संपला मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम को अम्बेडकर चेयर ऑफ सोशल जस्टिस, के मुख्य संचालिका ड: नूपुर तिवारी ने किया इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के पूर्व डिजीपी श्री रामनिवास, आईआईपीए के डजी एस एन त्रिपाठी, इंडियन चबर्स ऑफ कॉमर्स फॉर एससी, एसटी अंड वीमेन एंट्रवपरिन्यूरस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबीर पाल मौजूद थे इस कार्यशाला मे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठन और युवा अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया है यह कार्यशाला 10 से 11 अगस्ट तक चलेगा । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के ऊपर हो रहे अत्याचारों का रोकथाम के लिए जागरूकता लाना है साथ हि समाज मे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए कानूनन प्रावधान को लागु करने और उनको अत्याचार से बचाने मे मदद करना है.

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button