उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News हरियाली तीज की उमंग में झूमी महिलाएं, सावन मनभावन गीतों पर थिरकीं जमकर

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा  सावन की उमंग और धानी चूनर ओढ़ संवरी धरा को देख महिलाओं के मन में भी जागी तरंग। तीज की खुशियां एक दूसरे के साथ बांटते हुए फन क्लब की सदस्याओं ने तीजोत्सव का आयोजन किया। बुधवार को मंगलम एस्टेट, दयालबाग स्थित पार्क में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मेजबानी सौम्या गुप्ता ने की। तीज स्पेशल खेलों के साथ जमकर सावन के गीतों की अत्यांक्षरी का आनंद सभी ने लिया। खुले आसमान में हरियाली का पूर्ण आनंद लेते हुए सभी ने तीज के गीतों पर जमकर नृत्य किया। सभी सदस्याएं हरित परिधानों में संवर कर आयी थीं। दालबाटी चूरमे का स्वाद लेते हुए सभी ने एक दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रद्धा दीक्षित, रितु लांबा, वंदना, सीमा राना, ममता परवानी, कविता सहगल, रेनु अग्रवाल, प्रिया, अनीता, नीरू गुप्ता, नीतू वर्मा आदि उपस्थित रहीं। मंगलम एस्टेट, दयालबाग स्थित पार्क में हरियाली तीज उत्सव मनातीं फन क्लब की सौम्या गुप्ता, श्रद्धा दीक्षित आदि सदस्याएं।

नोट- कृपया उपरोक्त समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र/ न्यूज चैनल में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button