उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News अलीगढ़ के एक कारीगर ने अयोध्या राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाया

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
इसकी चाबी 4 फीट लंबी है इस ताले को बनाने वाले कारीगर का नाम सत्य प्रकाश शर्मा है यह ताला दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बना बना हुआ बताया जा रहा है अयोध्या राम मंदिर के ताले बनाने में पूरे जीवन की कमाई लगा दी सत्य प्रकाश शर्मा जी भगवान श्री राम के चरणों में अपने मेहनत से ताले को समर्पित करते है उन्होंने राम मंदिर के लिए अनोखा गिफ्ट दिया है जो कि 400 किलो का ताला है इसकी चाबी 4 फीट लंबी है सबसे महंगा सबसे भारी ताला हे जो राम मंदिर को गिफ्ट किया है अलीगढ़ कारोबारी सत्य प्रकाश शर्मा ने भगवान के लिए अपनी कमाई को समर्पित कर दिया है भगवान श्री राम हमारे साथ हैं आशीर्वाद से यहां तक है भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे यही हम कामना करते हैं