ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News गहोई वैश्य समाज महिला मंडल ग्रेटर ग्वालियर 7.8.2023 अध्यक्ष श्रीमती रानी सेठ एवं समस्त टीम पिकनिक पार्टी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया

गहोई उत्पति इतिहास खोज यात्रा मित्रता दिवस के साथ सम्पन्न हुई

रिपोर्टर पवन कुमार गुप्ता ग्वालियर मध्य प्रदेश

राष्ट्रकवि श्री मैथलीशरण गुप्त जयंती समारोह पर तीन दिवसीय कार्यक्रम गहोई वैश्य समाज पूर्वजों का तीर्थटन ग्वालियर से 70 किलो मीटर दूर नागवंश व सिंध नदी के किनारे दफ़न रानी पद्मावती के शासन की खुदाई कार्य मे भारतीय पुरातत्व विभाग को मिले गहोई वैश्य की धर्म नीति शिला लेखो सभ्यता व संस्कारो से जुड़े दुर्लभ प्राकृतिक उथल पुथल के कारण बदली स्थितियों को पहचान कर टीलो पर बैठ कर महिलाओ के सैलानी दल ने न सिर्फ चर्चा की बल्कि खोज यात्रा की कमान सम्हाली गहोई वैश्य महिला मंडल की अध्यक्ष रानी सेठ जो की उस समय अध्यक्ष कम गाइड ज्यादा थी से सम्पूर्ण इतिहास के लेखन की सावन का महीना प्राकृतिक घटाओं के बीच मे पवाया पहुंचने के हि पहले अपने पूरे वेग से बह रही सिंध नदी को देखकर अपने को रोक नही सकी और सभी ने मौसम की मौज मस्ती का लुफ्त उठाते हुए स्नान ध्यान का सूर्य भगवान को नमन कर धूमेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंची जहा उन्होंने सामूहिक रूप और महिलाओ के सदभावना हेतु प्रार्थना कर दीप जलाये गहोई वैश्य महिला मंडल की घोषित यात्रा का शुभारम्भ रविवार को प्रातः 8 बजे महाराज बाड़ा स्थित पुस्तकालय पर दद्दा की प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं सखी दिवस मे आई सदस्यों ने मंत्री लता नीखरा एवं अध्यक्ष का एक ही माला मे स्वागत कर गार्गी मैत्री अलंकार से सम्मानित किया और एक दूसरे को कच्चे धागे से बांधा इस सुखद और सुहाने माहौल को देखकर कविवर घनश्याम जी ने अपनी रचना प्रस्तुत की बाद मे हरी झंडी एवं नारियल से घनश्याम जी सचिन चुपरा श्याम नरेश गंधी विहारी रेजा ,श्याम नीखरा ने रवानगी दी” महिलाओ मे अंताक्षरी का दौर शुरु हो गया स्थल पर पहुंच कर चाय नास्ता ,शाही दाल बाटी चूरमे का लुफ्त उठाया संस्कृतिक कार्क्रम हाउजी खेल स्पर्धा के साथ ढलती शाम को देखकर महिला यात्री दल ग्वालियर पहुँचा इस अवसर पर महिला सदस्यों द्वारा रास्ते मे आदिवासी बड़गांव पर महिलाओ को कपड़े व बर्तन का जिम्मा समाज सुधारक श्री गेडा स्वामी एवं महिला टीम को सौपा जिन्होंने वृक्षारोपण दिवस की मुख्य अतिथि आशा मागोंन एवं म प्र शासन सरकार की राज्यमंत्री बाल संरक्षण आयोग की श्री मती निवोदिता शर्मा जी के साथ दुखियारी महिलाओ का दर्द भी बाँटा पिकनिक पर आयी सभी बहनो को मित्रता दिवस के उपलक्ष्य मे फ्रेडशिप बेंड कलाई पर बाधे एवं सभी को रिटर्न उपहार मे हल्दी कुम कुम रखने बाली डिब्बी बाटी गई महिला मंडल के ऊर्जावान कार्यकर्ता के परिश्रम एवं समर्पण से पिकनिक भ्रमण का आयोजन सफल रहा पिकनिक पर आई सभी बहने मुस्कान भरी चहरो के साथ घर को निकली महिला मंडल ग्रेटर ग्वालियर !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button