ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Maharashtra News राजस्व सप्ताह के अवसर पर गंगलवाड़ी में जनसंचार एवं रूपांतरण न्यायालय कार्यक्रम संपन्न हुआ

ब्रह्मपुरी तहसीलदार श्रीमती उषा चौधरी की उपस्थिति

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

शासन के राजस्व विभाग द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक राजस्व सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत  04/08/2023 को तहसील कार्यालय ब्रम्हपुरी की ओर से ग्राम पंचायत कार्यालय गंगलवाड़ी के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम एवं फेरफर अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत की गई। तहसीलदार श्रीमती उषा चौधरी ने नागरिकों को राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस समय नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही संशोधन आवेदन भी स्वीकार कर लिया गया. ई-फसल निरीक्षण पूरा करने वाले किसानों को इस समय फसल पंजीकरण अद्यतन 7/12 वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती उषा चौधरी तहसीलदार ब्रम्हपुरी, श्री विवेक बनकर सरपंच गंगाल वाड़ी श्री उपस्थित थे। बावणे उपसरपंच गंगलवाड़ी, श्री प्रभाकरजी सेलोकर निदेशक कृषि उपज बाजार समिति ब्रम्हपुरी, पुलिस पाटिल श्री. भोयर, श्री आकाश भाकरे मंडल अधिकारी गंगलवाड़ी, श्री बंडू मडावी मंडल अधिकारी अवलगांव, श्री उमेश बटवे तलाथी गंगलवाड़ी, श्री कैलास पाटिल तलाथी रणमोचन, श्री सर्वेश सोनेकर तलाथी निलज और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button