Uttarakhand News जीप का ब्रेक फेल होने से दीवार से टकराने के कारण वाहन में सवार 02 लोग हुए घायल,
सी0पी0यू0 में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को पहुँचाया अस्पताल।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
05.08.2023 को वड्डा से के0एम0ओ0यू0 स्टेशन की ओर आ रही एक कमाण्डर जीप संख्या- UK05TA- 0039 का आरएफसी गोदाम, रेत मण्डी के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया। वाहन चालक प्रमोद ने सूझबूझ दिखाते हुए सवारियों को बिना बताए वाहन को दीवार से टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय वाहन में कुल- 05 लोग सवार थे, जिनमें से 02 लोगों क्रमश: श्री राम सिंह निवासी- भड़कटिया तथा श्रीमती रेखा देवी निवासी- न्यू कॉलोनी ऐंचोली को सिर व अन्य जगह हल्की चोटें आई हुई थी। मौके पर पहुँचे सी0पी0यू0 पिथौरागढ़ में नियुक्त पुलिस कर्मी, का0 गणेश पाण्डेय एवं का0 सुनील प्रकाश द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को तुरन्त प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। घायलों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।


Subscribe to my channel