ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने बताया की कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में डॉक्टर एस एस यादव अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट हॉस्पिटल एवम सुरेंद्र बहल अध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच रहेंगे।मंच संचालन डॉक्टर शिव कुमार जी के द्वारा किया जाएगा ।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

  नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल के द्वारा आर्य समाज मंदिर मोहल्ला खर खड़ी के प्रांगण में 20 अगस्त 2023 को दादा स्वर्गीय श्री महाशय मंघरिया राम गोगिया और पूजनीय माता स्वर्गीय श्रीमती उषा रानी गोगिया धर्मपत्नी श्री मदन लाल गोगिया जी की स्मृति में अपना आठवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है । जिसमे मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश यादव ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा सरकार,अध्यक्षता मदन लाल गोगिया पूर्व उपाध्यक्ष भा ज पा मंडल नारनौल,विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार जी रांता वाले,श्री विपिन कुमार पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी, कपिल यादव पार्षद वार्ड 31,इंजिनियर नरेंद्र राव, एडवोकेट मंदीप यादव, दिनेश जैलदार,श्यामपुरा वाले ,राकेश यादव चेयरमैन यू एस एस एल एकेडमी करेंगे। संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने बताया की कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में डॉक्टर एस एस यादव अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट हॉस्पिटल एवम सुरेंद्र बहल अध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच रहेंगे।मंच संचालन डॉक्टर शिव कुमार जी के द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर गीता यादव ने बताया की इस रक्तदान शिविर में 75 प्लस यूनिट का लक्ष्य रक्षा है। कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।सभी साथियों को अपनी अपनी ड्यूटी के बारे में अवगत करा दिया गया है । वही संदीप जैन,अनिल शर्मा, करन चुनवाल,विकास जैन ने बताया की ये रक्तदान शिविर का आयोजन करने का सिर्फ ओर सिर्फ दोनो महान आत्माओं को एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में किया जा रहा है।दोनो ही महान आत्माए आर्य समाज के कार्य में सदा ओत प्रोत रहती थी ।आर्य समाज के प्रचार प्रसार में लगी रहती थी ।उन्ही महान आत्माओं को याद करते हुवे उनके द्वारा दिए गय संस्कारों को आगे बढ़ाते हुवे हम सब भी उनके नक्शे कदम पर चल सके ऐसा प्रयास करेंगे ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button