ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News गंगधार पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1जरनेटर 24 लोहे की फर्में को बरामद कर 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी का मुख्य कारण अच्छे शोक व मोज मस्ती

रिपोर्टर गोवर्धन सिंह झालावार राजस्थान

झालावाड़ जिले की गंगधार पुलिस ने एक जरनेटर 24 लोहे की फर्में को बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त किया वही चोरों द्वारा चोरी करने का मुख्य कारण अच्छे शोक व मोज मस्ती को बताया अभियुक्त खेतो पर रखे हुए सामानों का अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते थे जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थाना गंगधार क्षेत्र में 25 जुलाई रात्रि के समय खेतो मे रखे हुए जरनेटर लोहे के फर्में की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में शीघ्रता से अज्ञात मुलजिम की तलाश करने एवं प्रकरण का शीघ्रता से खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में व्रत अधिकारी ब्रजमोहन मीणा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी हवा सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम का गठन कर अज्ञात मुलजिम की तलाश कर माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देश दिए जिस पर गंगधार पुलिस ने मुलजिम सुरेश पुत्र भेरू लाल जाति चमार निवासी जमुनिया थाना बडौद दीपक पुत्र अमृत लाल निवासी मंदसौर से गिरफ्तार किया तथा 3 अगस्त मुलजिम सुरेश कुमार पुत्र गणेश लाल निवासी बेटी खेड़ी थाना उन्हेल व नितेश उर्फ पिंटू पुत्र कालूराम निवासी मंदसौर को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में सफलता हासिल की !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button