Uttarakhand News स्कूलों में अनियमितताओं के खिलाफ दिया धरना

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
पौड़ी कुछ अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अनियमितता की जांच की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह राज कोली ने आयुक्त कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया। कहा कि अनियमितताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सात अगस्त से शिक्षा महानिदेशालय देहरादून में धरना दिया जाएगा। कोली ने कहा कि इंटर कॉलेज डांगीधार में पूर्व प्रबंधक पर गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आरोप लगाया कि वर्तमान में सीईओ की ओर से गबन के मामले में लीपापोती की जा रही है। इंटर कॉलेज डांगीधार में लिपिक के पद पर जो नियुक्ति वह भी मानकों के तहत नहीं हुई है। कहा उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटागढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर सेवारत अध्यापिका को गलत ओबीसी प्रमाणपत्र पर नियुक्ति प्रदान की गई है। मामला जांच में भी स्पष्ट हो चुका है। कहा कि इंटर कॉलेज गढ़कोट माण्डलू में सहायक अध्यापक हिंदी के पद पर एक्ट व विनियमों का खुला उल्लंघन कर सीईओ ने अनुमोदन प्रदान किया है। सभी मामलों की जांच हो !


Subscribe to my channel