उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News AHTU पिथौरागढ़ द्वारा नगरपालिका हॉल पिथौरागढ़ में आयोजित वॉर्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक/जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों/ युवाओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

आज  02.08.2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में नगरपालिका हॉल में आयोजित वॉर्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक/ जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी AHTU पिथौरागढ़, निरीक्षक श्री मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उ0नि0 तारा बोनाल, का0 निर्मल किशोर एवं का0 रणवीर कम्बोज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, छात्र/छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए मानव तस्करी, बाल अपराध, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, महिला सम्बन्धित अपराधों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी। इस दौरान सभी को साइबर क्राइम तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पिथौरागढ़, नगरपालिका अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण, वन स्टॉप सेन्टर, कार्ड संस्था, उज्ज्वला संस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ-साथ जी0जी0आई0सी0 की छात्राएं एवं कोचिंग संस्थान के छात्र / छात्राएं व अन्य युवा/ गणमान्य लोग मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button