झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News बहुत सारे निचले इलाकों मैं बारिश का पानी हो घुस चुका है और बहुत से घरों के अंदर भी बारिश का पानी चला गया है

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
जमशेदपुर: आज ब्यांकबिल डैम का 2 गेट रात 9 बजे और खरकई डैम, ओडिशा का 2 गेट रात 8:30 बजे तक खोले जाने की सूचना है। जिससे खरकई और स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में बुधवार देर रात एवम सुबह में बढ़ोत्तरी की संभावना है। तटीय क्षेत्रों के लोगों से अपील है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। निचले इलाकों में जलजमाव काफी हो चुका है बहुत सारे निचले इलाकों मैं बारिश का पानी हो घुस चुका है और बहुत से घरों के अंदर भी बारिश का पानी चला गया है


Subscribe to my channel