Haryana News मेवात में धार्मिक यात्रा पर सुनियोजित हिंसा के विरोध में सामाजिक संस्थाओं ने दिया ज्ञापन….कठोर दंड व सम्पत्ति के नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही करने की मांग

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मेवात में धार्मिक यात्रा पर की गई सुनियोजित हिंसा के विरोध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री हरियाणा को सम्बोधित इन ज्ञापनों को नगराधीश को सौंपा गया। नगराधीश को मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता परिषद नारनौल के जिलाध्यक्ष मनीष वशिष्ठ ने कहा की हिन्दू समाज पिछले कई वर्षों से मेवात क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की यात्रा का आयोजन करता है। 31 जुलाई को भी इसी ब्रजमंडल यात्रा का आयोजन किया था तथा वह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, किन्तु नूंह में पहुंचने पर अचानक इस धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के उपद्रवियों ने हमला कर दिया। यह सुनियोजित हमला था, जिसमें पत्थर व हथियारों का प्रयोग किया गया। इस धार्मिक यात्रा में महिलाएं, बालक व पुरुष शामिल थे। वशिष्ठ ने बताया कि हमला इतना सुनियोजित था की इस यात्रा में शामिल कुछ व्यक्तियों की निर्दयता पूर्वक हत्या करदी गई। ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड जवानों को मौतके घाट उतार दिया !




Subscribe to my channel