ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

 उपमंडलाधीश अपने-अपने उपमंडल के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

थाना शहर नारनौल में प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार गजे सिंह नारनौल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। थाना सदर नारनौल में प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल रेनू लता यादव को, थाना अटेली प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार को व थाना निजामपुर प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नांगल चौधरी प्रमोद कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।। इसी प्रकार थाना नांगल चौधरी प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार नांगल चौधरी कृष्ण कुमार को, थाना शहर कनीना प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार कनीना हरिओम को, थाना सदर कनीना प्रबंधक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अरुण कुमार को, थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ दयाचंद को, थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक के साथ एसडीओ सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़ सुरेंद्र जांगड़ा को व थाना सतनाली प्रबंधक के साथ नायब तहसीलदार सतनाली रघुवीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button