Haryana News सेवानिवृत्ति पर ट्रस्ट सदस्यों के साथ किया पौधरोपण

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा हमे महत्वपूर्ण अवसरों जैसे जन्मदिन , वैवाहिक वर्षगांठ , पुण्यतिथि व सेवानिवृति पर पौधरोपण कर समाज मे पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश देना चाहिए । जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए शक्तिपाल ने यह बात मिशन महेन्द्रगढ़ अपना जल की टीम फेमिली वेलफेयर ट्रस्ट सतनाली बॉस के सदस्यों के साथ पौधरोपण अभियान के दौरान कही ।उन्होंने कहा पेड़ पौधे हमारे जीवनदाता है और हमे प्रकति के साथ छेड़छाड़ नही करनी चाहिए । गांव देहात के युवा वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा । उन्होंने फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट को 5100 रुपए भेंट किए तथा भविष्य में हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया । ट्रस्ट चैयरपर्सन सविता चाहर ने सेवानिवृति पर किये गए पौधरोपण की पहल को अनुकरणीय बताते हुए शक्तिपाल जी के स्वस्थमय जींवन की कामना की । इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्यों ने उनको मोमेंटो भेंट किया । इस मौके पर टीम एक छोटी सी पहल सतनाली के अध्यक्ष नीरज सतनाली , हिंदी प्रवक्ता संगीता देवी ,रमेश पीटीआई, सन्दीप, विलोक ,मुक्ता, सुदेश , स्कूल स्टाफ से देवदत्त,सरोज ,प्रमिला,रामनिवास , प्रवीण , गोपीराम आदि उपस्थित रहे ।




Subscribe to my channel