ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News 5 अगस्त को धनोन्दा आएंगे दीपेंद्र हुड्डा , शहीद की मूर्ति का करेंगे अनावरण : राव नरेंद्र सिंह

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

सोमवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र अटेली के सुन्दरह , मोहनपुर , कोका , चेलावास , उन्हाणी , नांगल सहित अन्य गांवों का दौरा कर आगामी 5 अगस्त को धनोन्दा में होने वाले मूर्ति अनावरण समारोह में पहुंचने की अपील की । पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह का प्रत्येक गांव में भारी समर्थन देखने को मिला वहीं जगह जगह पर उनका फूल मालाओं , पगड़ी व मोटरसाइकिलों के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को गाँव धनोन्दा मे अमर शहीद सचिन शर्मा जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दोपहर12 बजे किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा करेंगे व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज , पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी समेत जिले के अन्य विधायक , पूर्व विधायक ,पदाधिकारी सहित क्षेत्र के हज़ारों लोग उपस्थित लोगों । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पास जनता का दिया हौसला है और उस हौसले के बल पर ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं और अब झूठ बोलकर वोट लेने वालों से अब 9 साल का हिसाब किताब लेने का समय आ गया है। प्रदेश में आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। संवैधानिक संस्थाओं की साख खतरे में है। लोगों को तराजू पर इस बात को तौलना होगा कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख, किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड़ नौकरी, हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज की यात्रा करेंगे, अच्छे दिन जैसे जिन वायदों पर सरकार बनायी गयी थी, वो वायदे कहां खड़े हैं। राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने की बजाय उनकी संसद सदस्यता को साजिश करके छीन लिया गया । इस अवसर पर सुमेर सिंह चैयरमैन , हेड मास्टर कृष्ण प्रकाश , मनोज प्रधान , राजकुमार कोटिया , अशोक पैकन , सुमेर प्रधान बिहाली , हेड मास्टर रत्न लाल , बिजेंद्र , ओबीसी महासचिव बलवंत , ओबीसी उपाध्यक्ष मनोज , डॉ रविन्द्र गुढा , कर्ण सिंह , ओमप्रकाश बाबू जी , अक्षय कुमार , रविन्द्र हुडीना अनुज शर्मा , सिराज व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button