Uttarakhand News पछवा दून का खनन माफिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती देने में लगा है और अपने पूरे लावलश्कर के साथ ललकार रहा है

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
वर्तमान में जून माह से मानसून सत्र के चलते पूरे उत्तराखंड प्रदेश में नदियों में खनन को प्रतिबंधित कर दिया गया है व प्रशासन द्वारा आए दिन अवैध खनन को रोकने के लिए तमाम तरह के हवाई दावे किए जा रहे हैं बावजूद इसके पछवा दून का खनन माफिया आसन स्वरना नदी व स्थानीय बरसाती खालो का काल बनकर रात दिन पोकलैंड जेसीबी एवं अन्य भारी मशीनें लेकर जमकर अवैध खनन करने में लगा है जिसमें स्थानीय प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर दबंग खनन माफिया के साथ है बड़ी हैरत की बात है ईमानदारी का दम भरने वाले जिलाधिकारी महोदया पर् भी उक्त चल रही अवैध कृत्य पर मौन है आज दिनदहाड़े सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार पाया कि वास्तव में सिंघनीवाला से लेकर सभावाला चौकी तक लगभग पोकलैंड व जेसीबी मशीनें दिन के उजाले में नदियों का सीना छलनी कर रही थी मौके पर मौके पर पहुंची इंडियन क्राइम न्यूज़ की टीम तो खनन माफियाओं में मचा हड़कंप और भागने लगे संबंधित विभाग को सूचना दी गई तो सक्षम अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है


Subscribe to my channel