ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News आज पुलिस थाना बालोतरा में श्री देवराज खिवसरा व अनमोल जेम्स एन्ड ज्वैलर्स द्वारा नवनिर्मित कक्ष का पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने लोकार्पण किया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

समाज सेवी श्री देवराज खींवसरा सुपुत्र स्व. श्री चम्पालाल खींवसरा ने अपने 75 वें जन्मदिवस पर धर्मपत्नी सरस्वती देवी की प्रेरणा से दिनांक 27 जुलाई 2023 को कमरा बनवाकर भेंट किया गया।विधायक मदन प्रजापत एवं बालोतरा पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने कक्ष निर्माण के लिए भामाशाह श्री देवराज खींवसरा सुपुत्र स्व श्री चम्पालाल जी खींवसरा का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत,विशेषाधिकारी (IPS) हरीशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा,पुलिस BB कर्ता मांगीलाल गोलेच्छा एवं समस्त C.L.G member रहे मौजूद।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button