ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News युवा सेवक संघ ने ढ़ोसी पर वितरित किए निशुल्क चाय और बिस्किट

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

युवा सेवक संघ नारनौल के तत्वावधान में आज क्षेत्र के प्रसिद्ध और एतिहासिक तीर्थ स्थान ढोसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं बिस्किट का प्रबंध किया l संघ के महासचिव दीपक शांडिल्य ने बताया कि पवित्र सावन मास में ढोसी जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या मे तेजी आती है l ऐसे में उनकी सेवा हेतु संघ की तरफ से जलपान व्यवस्था की गयी l प्रधान
उमेश भारद्वाज ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की किसी भी रूप में सेवा पारलौकिक यात्रा को सरल बनाती है l ढोसी पर्वत की चढ़ाई के रास्ते पर किसी प्रकार की दुकान अथवा ढाबा नहीं है इस कारण लोगों को चाय आदि की सुविधा नहीं मिल पाती है l संघ के सौजन्य से शिव कुंड और ढोसी जाकर चाय नाश्ता का प्रबंध किया और निशुल्क वितरित भी किया l सदस्य भीमसेन शर्मा ने बताया कि साथ ही साथ शिव कुंड और रास्ते में सफाई अभियान भी चलाया गया l इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, दीपक शांडिल्य ,राजेश शर्मा ,पवन गौतम, नरेंद्र वर्मा, मोहित वर्मा ,भीमसेन शर्मा ,विजय चौहान , राकेश चौहान, आनंद वर्मा, शिवकुमार,

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button