उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News थाना थल पुलिस ने रात्रि में दर-दर भटक रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों से मिलाया।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

 27/07/23 को थाना थल को सूचना मिली कि, ग्राम बरसायत पूनी में एक विक्षिप्त महिला घूम रहीं है, उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष थल, श्री योगेश कुमार के निर्देशानुसार, ASI बहादुर सिंह व हमराही कर्मचारी गणों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर विक्षिप्त महिला से पूछताछ की गयी, परन्तु उक्त महिला अपने बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहीं थीं। पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला की फोटो का प्रचार- प्रसार कर महिला के परिजनों के बारे में जानकारी की गयी, जिसका पता ग्राम डाडल पाँखू ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा उक्त विक्षिप्त महिला को सकुशल रात्रि में ही उसके गांव डाडल पाँखू ले जाकर उसके बड़े भाई श्री मोहन सिंह पुत्र हीरा सिंह और उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button