ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News नजरपुर क्षेत्र से बाबा महाकाल के लिए कलश यात्रा लेकर निकले हजारों महिला ,पुरुष, शिवभक्त।

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश

सावन के पावन पवित्र महीने में बाबा महाकाल के यहां कई क्षेत्रों से लोग कावड़ और कलश यात्रा लेकर आते हैं ।बाबा महाकाल को जल अर्पण कर दर्शन प्राप्त करके अपने जन्म को धन्य बनाते हैं। इसी तरह ग्राम नजरपुर से और आसपास के गांव से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष डीजे के साथ नाचते ,झूमते शिव भक्ति में लीन हुए कलश यात्रा लेकर बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे। ऊपर से पानी बरस रहा है फिर भी बाबा महाकाल की भक्ति में भजनों का और गीत का आनंद लेते हुए भक्त बड़े उत्साह और उम्मीद के साथ बाबा महाकाल के दर्शन को आ रहे हैं । मानो बारिश का आना ऐसा लग रहा है कि इन शिव भक्तों के स्वागत में स्वयं इंद्र जल से इनका स्वागत कर रहा हो ।
यह कलश यात्रा ग्राम नजरपुर से बाबा महाकाल उज्जैन आ रही हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button