Uttar Pradesh News पश्चिमी गांव मस्जिद के अंदर दो अभियुक्त व्यक्तियों ने किया पेशाब

रिपोर्टर सलमान रायबरेली उत्तर प्रदेश
रायबरेली :- मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत का सेहगो पश्चिम गांव का मामला ( स्क्रिप्ट-बछरावां के निकट सेहगो पश्चिमी गांव मस्जिद के अंदर दो अभियुक्त व्यक्तियों ने किया पेशाब मस्जिद में जिससे मुस्लिम संप्रदाय में आक्रोश जनक का माहौल पहला) रात्रि करीब 10:00 बजे गांव के ही शामिल शोभित पुत्र रघुराज एवं विजय कुमार पुत्र शिवराम के द्वारा मस्जिद के अंदर घुसकर वजू करने वाले लोटे में पेशाब किया गया और फिर उसमें मस्जिद में पलट दिया गया या पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईतत्पश्चात ग्राम वासियों के द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर मामूली धाराओं में युवकों पर मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें उनके हौसले बुलंद है उनके द्वारा उक्त घटना के बाद गांव में अपने समर्थकों के साथ घूम घूम कर विवादित मस्जिद के सामने कुछ संज्ञान व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर आते हैं और नारेबाजी की जाती है इसके पूर्व भी इनके द्वारा समाज में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है आरोपियों में एक के विरुद्ध पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा विचार दिन होने की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त हुई है ऐसी स्थिति में आयुक्त अपराधियों से समाज में अशांति फैलाने का प्रबल का खतरा है मुस्लिम समाज की भावना पर आहत हुई है यह क्रम अपराध की श्रेणी में आता है बाइट अजहर सिद्दीकी/ मोहम्मद जुनेद हाफिज