Uttarakhand News पछवा दून के खनन माफियाओं के अजब-गजब कारनामे.

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
सहसपुर देहरादून उत्तराखंड क्षेत्र अंतर्गत कुछ समय पूर्व तमाम शिकायतों के बावजूद प्रदूषण विभाग द्वारा जस्सोवाला के स्क्रीन प्लांटो पर प्लांट के चारों ओर नियमानुसार पेड़ों की श्रृंखला के ना होने के चलते नियम विरुद्ध चल रहे स्क्रीनिंग प्लांटो को सिज करने की कार्रवाई की थी व प्लांट स्वामी को स्क्रीनिंग प्लांट के चारों और पेड़ों की श्रृंखला लगाने की पश्चात प्लांट संचालन की बात कही थी परंतु सरकार की नाक में दम करने की हिम्मत रखने वाले प्लांट संचालक द्वारा खानापूर्ति करते हुए प्लांट के चारों और गेहूं लगवा दी और फसल पकते ही काट भी ली वीडियो फुटेज में आप देख सकते हैं किस तरह से कुछ समय पहले प्रदूषण विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिना किसी पेड़, लगाए सीज होने के पश्चात प्लांट चल रहा है सवाल यह उठता है किस सक्षम अधिकारी के आदेश एवं संरक्षण के चलते नियम विरुद्ध कार्य अंजाम दिया जा रहा है अब देखना यह है कि कितने दिन तक अवैध स्क्रीनिंग प्लांट टिक पाएगा खबर प्रकाशित होने के बाद क्या पता प्रदूषण विभाग अपने होश में आ जाए और उक्त चल रहे अवैध कार्य पर कार्रवाई कर बैठे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समझिए शुगर लेवल कम नहीं हुआ या फिर सफेदपोश नेता के दबाव में आकर प्रदूषण विभाग के सक्षम अधिकारी कार्रवाई करने में असमर्थ रहते हैं