पंजाबब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News अमृतसर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से आज तीसरे दिन की गई हड़ताल क्योंकि 65 साल के रूम नंबर 18 जो कि वकीलों के लिए अलॉटमेंट की हुई

रिपोर्टर नरिंदर सेठी अमृतसर पंजाब

यह मैडम के आने से सारे महकमे में हड़कंप मच गया क्योंकि मैडम का रवैया आपसी बातचीत से खुल जाने का नहीं है डिक्टेटरशिप करने का है कोर्ट में मुंह की खानी पड़ी मैडम को फिर भी जय अपनी जिद पर खड़ी है क्या यह मैं कमरा जो इन्होंने खाली करके अपना ताला लगा दिया है यह नहीं दूंगी हमने जब वकीलों से बातचीत की गई तो उन्होंने विस्तार से बताया अब 28 तारीख कोर्ट में पड़ी है पहले भी कोर्ट से मैडम की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो चुकी है कि जो इतने सालों से मालूम चला रहे हैं उनसे कमरा खाली नहीं करवाया जा सकता अब कल कोर्ट ने इनसे स्टेटस रिपोर्ट मांगी है आज 2:00 बजे तक डीसीपी पंडाल इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और मैडम इन तीनों की बैठक हो रही है बैठक में क्या नतीजा निकलता है यह तो बात की बात है परंतु मैडम जिस तरह से अपने अड़ियल रवैया के कारण प्रसिद्ध हो रही है इससे आने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जीएसटी डिपार्टमेंट भी इसी बिल्डिंग में स्थित है बिल्डिंग में 100 से ज्यादा कमरे हैं परंतु मैडम को तीन बार एसोसिएशन का ही कमरा क्यों पसंद है यह तो वही बता सकती है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button