Madhya Pradesh News ग्राम पंचायत जमुनिया में बड़े धूमधाम से कावड़ यात्रा निकाली गई

रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा देवास मध्य प्रदेश
जिसमें महिलाओं एवं बुजुर्ग पुरुष युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गया बगाई माता से हनुमान मंदिर से दुर्गा मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली गई ग्राम वासियों ने महिला एवं पुरुष बच्चे डीजे ढोल के साथ थिरकते नजर आए जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गयाबंटी पटेल जी राजा भैया पटेल देवराज पटेल इन मित्रों के तत्वधान में यात्रा सफल हुई संचालन करता मनोहर सिंह सरपंच कैलाश जी पटेल साहब श्री राम जी खटिया वाले रामभाऊ बा मनोहर जी ड्राइवर बाबूलाल जी उप सरपंच साहब करंट धन्ना लाल पटेल चक्की प्रकाश जी आर्य धन सिंह ड्राइवर जी गांव के सरपंच बालू प्रसाद शिंदे हमारे सचिव जी राजू भैया तुलसीराम पटेल सुनिल पटेल कुलदीप पटेल राजमल पटेल राहुल पटेल शेखर पटेल विष्णु टेलर जी संजय वर्मा जी गफ्फुुर चाचा मुन्सी पठान मोहन लाल मालवीय सभी समाज के हमारे भाइयों का सहयोग रहा ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे !