Uttarakhand News ए0एच0टी0यू0 पिथौरागढ़ की टीम द्वारा ब्यूटी पार्लरों/ होटल ढाबों में चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद की ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल अपराध एवं देह व्यापार की रोकथाम व संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक- 24.07.2023 को ए0एच0टी0यू0 टीम, अ0उ0नि0 तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका एवं कांस्टेबल निर्मल कुमार द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर चिन्हिकरण / सत्यापन की कार्यवाही की गई। जिसमें बाल भिक्षावृत्ति/ बाल श्रम, कूड़ा बीनने, भीख मांगते हुए आदि कार्यों में लिप्त कोई भी बच्चा नहीं पाया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत होटल एंव ब्यूटी पार्लरों की चैकिंग की गयी जहां कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन चैक किया गया। इस दौरान ब्यूटी पार्लरों में आयी महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर गौरा शक्ति एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।



Subscribe to my channel