छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News आरोग्य भवन रांची झारखंड में जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में समीक्षा बैठक एवं आम सभा मे सम्मलित हुआ
रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
हुआजिसमें जशपुर से जनजाति सुरक्षा मंच महिला संयोजक करुणा भगत ,जनजाति सुरक्षा मंच सचिव जगमनी भगत,ज जा सुरक्षा मंच सचिव सुशीला देवी, सह सचिव सिया राम भगत, संजीरा भगत, समीरा भगत, अंकिता भगत, मोनीता भगत, सूरजमुखी बाई, एवं रांची झारखंड से प्रांत संयोजक संदीप उरांव जी,जिला रांची जनजाति सुरक्षा मंच संयोजक जगरनाथ भगत , हिन्दू उरांव सामाज अध्यक्ष मेघा उरांव, पिंकी खोया, जनजाति सुरक्षा मंच मीडिया प्रभारी सोमा उरांव, जिला बोकारो प्रभारी सन्नी उरांव एवं रांची जिला के समस्त जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।