झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Jharkhand News बर्मा माइन्स एन आई टी कॉलेज के बाहर 4 दिनों से एक गाय पड़ी हुई है और चल फिर नहीं पा रही है गाड़ी वाले ने धक्का मारा है

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
4 दिनों से एक गाय पड़ी हुई है और चल फिर नहीं पा रही है गाड़ी वाले ने धक्का मारा है जिस कारण वह खड़ी भी नहीं हो पा रही है इस के बारे मै हमने जुगसलाई गौशाला मे भी बात किया तो वह बोल रहे है। आप थाना मै लिख कर दीजिए गा तो थाना वाले गाय को भेज देंगे हमारा काम नही है गाय को उठा कर लाना अगर आप पहुंचा देंगे तो यह गाय का देख भाल हो जायेगा। तो मै बर्मामाइंस प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि आप थोड़ा गाय माता को गौशाला पहुंचाने का कष्ट करें।