हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं:गुजरात में पोस्टर पर लिखा, केजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहनाई
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट की सड़कों पर शनिवार को हिंदू विरोधी नारों के साथ पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टर्स में अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया है। एक पोस्टर में लिखा है- मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है- मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता।
इन पोस्टर्स को दिल्ली की AAP सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन पर दिए गए बयान का विरोध बताया जा रहा है। राजेंद्र पाल गौतम पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में बौद्ध धर्म के दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई थी। दीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जय भीम मिशन ने आयोजित किया था, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग आए थे। शुक्रवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंत्री राजेंद्र पाल का वीडियो शेयर किया था, इसके बाद से मामला विवादित हो गया।
गुजरात के बड़े शहरों में ऐसे पोस्टर्स किसने लगाए, इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, बाद में राजकोट से पोस्टर हटा दिए गए। अब तक AAP गुजरात में जोरदार तरीके से चुनावी अभियान चला रही थी। इस दौरान इन पोस्टर को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है।
चार बढ़े शहरों में लगाए गए पोस्टर्स..
राजकोट में पोस्टर्स में लिखा ‘मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं’। हालांकि यहां पर बाद में AAP कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स हटा दिए।

सूरत में पोस्टर्स में लिखा है ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा’ ये हैं आम आदमी पार्टी के शब्द और संस्कार।

वडोदरा में पोस्टर्स में लिखा है ‘मैं किसी भी हिंदू देवी देवता की पूजा नहीं करूंगा’ ये हैं आम आदमी पार्टी के शब्द और संस्कार हैं।

अहमदाबाद में पोस्टर्स में लिखा है ‘मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं’, ये हैं आम आदमी पार्टी के शब्द और संस्कार हैं।

AAP धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई: भाजपा
गुजरात भाजपा के मंत्री अरविंद रैयानी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- राजेंद्र पाल ने सार्वजनिक मंच से धर्मांतरण की बात की है। हम प्राचीन काल से हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं। तब से ही हम भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश, कृष्ण, राम से भी जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुफ्त सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया है। AAP धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है।
वहीं, भाजपा नेता धनसुख भंडारी ने कहा कि ये पोस्टर हिंदुओं ने लगाए हैं, क्योंकि हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। सब कुछ केजरीवाल की मौन सहमति से हो रहा है। उन्हें यह विवादित बयान देने वाले नेता को बर्खास्त करना चाहिए और हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।
हमारे प्रचार से डरकर भाजपा ने शुरू किया विरोध
AAP नेता इंद्रनील राज्यगुरु ने मीडिया से कहा कि मैं भी हिंदू हूं और केजरीवाल भी हिंदू हैं। हमें हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन इस तरह की राजनीति हिंदुत्व के नाम पर नहीं होनी चाहिए। हम लोग गुजरात में विकास कार्य करने जा रहे हैं, इसलिए हमारा गलत तरीके से विरोध किया जा रहा है। पता नहीं भाजपा बैनर लगाकर क्या साबित करना चाहती है।
वहीं गुजरात में शनिवार को केजरीवाल की रैली से पहले उनके और भगवंत मान के पोस्टर्स फाड़े गए। AAP नेता दुर्गेश पाठक ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ये गुंडागर्दी गुजरात में भाजपा की हार की बौखलाहट को दर्शा रही है।


Subscribe to my channel