Madhya Pradesh News देवास में जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की दी जानकारी
रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा देवास मध्य प्रदेश
देवास जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में श्रीमती तरूणा बनेसिंह अस्थाया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके, सिविल सर्जन डॉ एम.पी. शर्मा, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीबीएमओ, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी, श्री बनेसिंह अस्थाया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती तरूणा बनेसिंह अस्थाया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सभी जनप्रतिनिधियो का सहयोग रहेगा। आमजन शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हो, इस संबंध में हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धि के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर केम्प के माध्यम से सेवायें दी जा रही है। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया,डेंगू का सर्वे निरंतर किया जाकर वार्ड क्षेत्र में निरंतर जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही, आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार व प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा। राष्ट्रीय कार्यक्रम टी.बी. कार्यक्रम के तहत जिले में अच्छा कार्य एवं सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राउंड लेवल तक सेवाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभाग कि अन्या योजना और कुपोषित बच्चों के बारे में चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।