ब्रेकिंग न्यूज़

Chattisgarh News सदेसिंह कोमरे दोबारा प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर जिला संगठन में दी बधाई।*

रिपोर्टर रमाशंकर श्रीवास्तव छत्तीसगढ़

कांकेर। छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की प्रांतीय बैठक में सदेसिंह कोमरे निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष के लिए मनोनयन किये गये। इससे संघ के सभी सदस्यों में हर्षोल्लास का वातावरण बन गया। चुँकि कोमरे ने जनजातीय समाज की संवैधानिक हक की लड़ाई मेें अपनी भागीदारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे को खटखटाकर संवैधानिक हक को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायी है साथ ही साथ समाज में भी इनका पकड़ कॉफी मजबुत है। समाज के उत्थान, विकास और उन्नति के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते है। वर्तमान में खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए अपने विकासखण्ड स्तर पर बच्चों के शिक्षा को ऊँचे आयाम में पहुँचाने का कार्य कर विकासखण्ड एवं जिला का नाम भी रौशन किया है। नेतृत्व क्षमता के धनी सदेसिह कोमरे समाज हित में निरंतर कार्य करते हुए सरल स्वभाव का परिचय देने के कारण पूर्व में भी प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर चुके है। उनके अनुभव एवं सरल स्वभाव को देखते हुए संगठन ने दोबारा उस पर भरोसा जताया है। इस तरह सर्व सम्मति से निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित मनोनयन हुए है। समाज में भी सदे सिंह कोमरे के प्रांतीय उपाअध्यक्ष बनने पर हर्ष का माहौल हैं। प्रांतीय अध्यक्ष आर0एन0 ध्रुव, प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही साथ जिला संगठन के अध्यक्ष आर0पी0नेताम, महासचिव विजय नाग, संतोष दुग्गा, नरेन्द्र राणा, किसुन हिचामी, शकुन्तला तारम, दिनेश नाग, रिगवती वट्टी, कोमल नेताम एवं समस्त विकासखण्ड कांकेर, नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, अन्तागढ़, पखांजुर, कोयलीबेड़ा के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button