ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan news न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्टर चिमन सीरवी बाली राजस्थान

पाली 12 नवम्बर/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज जिला कारागृह, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 92 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले। भाटी द्वारा कारागृहों में निरूद्ध सभी बंदियों से भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध मे जानकारी ली गई। कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। सचिव श्री भाटी द्वारा कारागृह में साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों द्वारा कारागृह की सभी व्यवस्थाएं सही होना बताया। इसके अतिरिक्त जिला कारागृह पर संचालित विधिक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विधिक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली गई तथा रजिस्टरों का अवलोकन करने के साथ यह निर्देश दिए कि विधिक सेवा केन्द्र में नियुक्त पीएलवी एवं जेल विजिटिंग लॉयर द्वारा किसी भी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में विधिक सहायता आवेदन पत्र भरवाकर सीधे ही प्राधिकरण को प्रेषित किए जाए ताकि बंदी को प्राधिकरण द्वारा त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही विधिक सेवा केन्द्र में बंदियों का डाटा कम्प्यूटर में संधारित किए जाने के साथ-साथ रजिस्टर में भी संधारित करने एवं समय-समय पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। डिस्पेन्सरी में ओपीडी के समय में मरीज बन्दीगण की जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है। इमरजेन्सी होने पर दूरभाष पर संपर्क करने पर कारागृह में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती है एवं विशेष परिस्थिति में बन्दी मरीज को राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली में रैफर किया जाता है। निरीक्षण के समय जोराराम कारापाल, जिला कारागृह पाली, डॉ इमरान खिलेरी चिकित्सक, वैशाली व्यास सहायक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर आदि उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button