Uttarakhand News मोहर्रम को सकुशल/शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गोष्ठी का आयोजन।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह, के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पन्त की अध्यक्षता में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री चंचल शर्मा की उपस्थिति में, कोतवाली पिथौरागढ़ में गणमान्य / सम्भ्रान्त व्यक्तियों/ सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ आगामी मोहर्रम के दौरान आपसी भाईचारा /सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में शान्ति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आगामी मोहर्रम को शांति/शौहार्द व भाईचारे के साथ शकुशल सम्पन्न करने की अपील की गयी तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उक्त गोष्ठी में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, कनिष्ठ अभियन्ता जल संस्थान व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



Subscribe to my channel