ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा
Haryana News बस स्टैंड के सामने वाली पार्क गली में हल्की सी बरसात पर हो जाता है बुरा हाल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल में बस स्टैंड के सामने पार्क गली में हल्की सी बरसात होने पर ही पानी इकट्ठा हो जाता है। साइड के नाले रुके होने के कारण फिर सड़कों पर कई दिनों तक कीचड़ रह जाती है। दोपहिया वाहन जब इस सड़क पर से गुजरते हैं तो किचड़ के छीटें दोनों तरफ के दुकानदारों के सामान को खराब करते हैं। पिछले कई सालों से इस सड़क की इतनी बुरी दुर्दशा है। लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। यहां के व्यापारियों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों से सोशल मीडिया के ग्रुप नारनौल टुडे न्यूज़ के माध्यम से आग्रह किया है कि वह इसका तुरंत संज्ञान ले और कोई स्थाई समाधान निकालें।