उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News थाना थल एवं नाचनी पुलिस ने बाजार में भटक रही मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला को उसके परिजनों से मिलाकर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह को सोशल मीडिया से माध्यम से सूचना मिली के थाना थल क्षेत्रांतर्गत लाल घाटी के आस-पास एक वृद्ध महिला इधर- उधर भटक रही है, जो मानसिक रुप से अस्वस्थ लग रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष थल को निर्देशित किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष थल, श्री योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को ढूंढकर सुरक्षा की दृष्टि से थाना थल लाया गया। उक्त महिला से पूछताछ की गई जो अपने बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए उक्त महिला के परिजनों के बारे में जानकारी की गई, जिसका पता- ग्राम कोटा खड़िक थाना नाचनी होना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा महिला को सकुशल थाना नाचनी लाया गया तथा थानाध्यक्ष नाचनी, श्री चन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला को रात्रि में ही उसके गाँव कोटा खड़िक ले जाकर उनके पति धर्म सिंह के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button