Uttar Pradesh News आई फ्लू से आगे होने लगी लाल अलीगढ़ बरसात के साथ वातावरण में उमस का घेरा बीमारियों का पिटारा लेकर आया है

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
सर्दी जुकाम बुखार सिर दर्द की समस्या है डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मरीज भी चिहिंत किए गए हैं अब आई फलू भी सताने लगा है पिछले कुछ दिन से आई फलू के मरीजों की संख्या बढ़ी है मलखान सिंह जिला अस्पताल में मंगलवार को 15 रोगी पहुंचे डीडीयू संयुक्त चिकित्सालय में भी करीब इतने ही मरीज जांच कराने आए नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद गरम मौसम को आई फ्लू का कारण बता रहे हैं उपचार के साथ सतरकता बरतने की सलाह दे रहे हैं मानसून में आंखों का संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है पिछले वर्ष आई फ्लू के मरीज कम थे इस बाहर बढ़ रहे हैं आई फ्लू सेआंखो मैं दर्द सूजन पानी बहने और लालपन जैसी समस्या होती है बच्चों में इसका खतरा अधिक रहता है जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश कुमार बताते हैं के बरसात में फंगल इन्फेक्शन के कारण हवा में प्रदूषण वातावरण में नमी बढ़ जाती है कभी सर्दी कभी गर्मी और उमस महसूस होती है इसके कारण आंखों की समस्याएं होती हैं आई फ्लू के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए