ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानसहायता

Rajasthan News मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा अपने गांव गुढ़ा में आज युवाओं के साथ में की बैठक हजारों युवा के साथ बैठकर कर के प्रत्येक युवा की समस्या सुनी युवाओं को कहा कि मेरे से जो मदद की जरूरत पड़े तो मैं हर समय आप की मदद कर ने को तैयार हु

रिपोर्टर गोपाल सिंह जयपुर राजस्थान

झुंझुनू जिले कि उप तहसील गुढ़ा में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा अपने गांव गुढ़ा में आज युवाओं के साथ में अपने गांव गुढ़ा के स्टेडियम में हजारों युवा के साथ बैठकर कर के प्रत्येक युवा की समस्या सुनी युवाओं को कहा कि मेरे से जो मदद की जरूरत पड़े तो मैं हर समय आप की मदद कर ने को तैयार हु हमारे गांव में कोई भी समस्या तो हम सब मिलकर समस्या का समाधान करेंगे गांव के विकास में आप सभी का साथ चाहिए आज हमारे में गांव को उपतहसील बड़ा अस्पताल पशुचिकतसालय ए एन आफिस महिला कालेज अंग्रेजी मीडियम स्कूल सरकारी और स्टेडियम मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने युवाओं से कहा कि अपने गांव के किसी भी व्यक्ति को सरकारी काम के लिए दुसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा कुछ काम बाकी है तो आप मेरे बतायेंगे वह काम होगा अपने गांव को सरकारी बसों से जोड़ा जाएगा छाजूसिह गुडा ने कहा कि मंत्री जी अपने गांव में बैंक नहीं है मंत्री जी ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी है यह काम भी जल्दी से जल्दी करेंगे आप सभी मिलकर काम जो जरूरी है उसकि लिस्ट बनाओं वह हर काम होगा बरोजगार है उनकी भी लिस्ट बनाओं हमारे गांव का एक भी युवा बेरोजगार नहीं रहना चाहिए !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button