Jharkhand News सिमरिया सीडीपीओ के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठी आंगनबाड़ी सेविकाएं, तीन दिनों से जारी है धरना
विधायक प्रतिनिधि सुधीर सिंह ने सेविकाओं के आंदोलन का किया समर्थन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा सिमरिया प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाएं सीडीपीओ रीना साहु के खिलाफ धरना पर बैठी हैं। धरना तीन दिनों से झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जारी है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का काम काज ठप होकर रह गया है। धरना का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्षा प्रतिमा सिंह कर रही हैं। सेविकाओं का कहना है कि सीडीपीओ सेविकाओं को प्रताड़ित कर रही हैं और केंद्र का संचालन मनमाने ढंग से कराना चाह रही हैं। सीडीपीओ के इस रवैए से सेविकाएं परेशान हैं और केंद्र का संचालन नहीं कर पा रही हैं। उनका कहना है जब तक उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं होता धरना जारी रहेगा। इस बाबत सेविकाओं ने विधायक किशुन कुमार दास को भी पत्र प्रेषित किया है जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह ने सेविकाओं के आंदोलन का समर्थन किया है तथा सीडीपीओ से सेविकाओं की समस्याओं का निदान तत्काल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ के अड़ियल नीतियों के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन खटाई में पड़ गया और केंद्र संचालन बंद है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सेविकाओं की शिकायतों में सावित्रीबाई फुले योजना में निर्देश नहीं होने के बावजूद जनप्रतिनिधि से हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाना, जनवरी- मार्च के चावल को मई से चलाने का दबाव बनाना, वाउचर के सत्यापन में आनाकानी करना, अप्रैल के टीएचआर पैकेट को दबाव बनाकर जुलाई में बटवाना, समय पर नहीं पहुंचने वाले बच्चों को नाश्ता खाना नहीं देने को कहना और चयन मुक्त करने की धमकी देना आदि शामिल है।