Chhattisgarh News के ऐस के वर्धा पावर प्लांट के भुविस्थापित किसानो ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताते हुए दिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया समस्या का जल्द निराकरण का भरोसा
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
नरियरा- केएसके पावर प्लांट के भुविस्थापित 8 ग्रामो के भू विस्थापित किसानों को विगत 4 वर्ष पूर्व का बकाया पेंशन जिसमें 3 माह से लेकर 7 माह तक जीवन निर्वाह भत्ता जिसे केएसके पावर प्लांट से अनेकों बार संपर्क करने के बाद भी एवं प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया जिसमें केएसके पावर प्लांट एनसीएलटी कहते हुए अपना हर समय पल्ला झाड़ लेती है जिससे किसानों को जो हर वर्ग के लोग प्लांट में जमीन बेचने के बाद भूमिहीन हो गए हैं जो रोजी किसानी का काम करते हैं एवं पेंशन उनका जीविका का सहारा है भू विस्थापित प्रतिनिधि जो 8 गांव के प्रभावित किसानों का ज्ञापन लेकर बिर्रा में जहां साहू समाज का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह था वहां माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री को अविनाश सिंह ने अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया किसानों की समस्याओं को अवगत कराने हेतु संजय कुमार सिंह बुद्धेश्वर सिंह (लाला भाई) राकेश साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार सनत कुमार साहू उपस्थित थे