ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानसहायता
Rajasthan News आज फिर एक कदम मानवता की ओर ग्रुप के सदस्य ने रक्तदान कर बचाई अंजान की जान….

रिपोर्टर पुष्पेक सैनी बांदीकुई दौसा राजस्थान
मरीज रमेश चंद्र टाटावत जो की जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती है। उनकी प्लेटलेट्स मात्र 7000 ही रह गई। मरीज का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव जो बहुत कम लोगो में मिलता है। मरीज के परिजन दिन परेशान रहे फिर उनका संपर्क मोनार्क ब्लड बैंक के डायरेक्टर ऋषिकेश मीना से हुआ । तो ऋषिकेश मीना ने उनको अजय घूमना के नंबर दिए। अजय घूमना अपने ग्रुप के बाबू लाल बागड़ी को कॉल किया। बाबू लाल बागड़ी जो की राजस्थान पुलिस में जयपुर कार्यरत है। बाबू लाल बागड़ी तुरंत अपनी ड्यूटी छोड़कर मोनार्क ब्लड बैंक आए और मरीज रमेश के लिए प्लेटलेट्स दान किया। साथ में चेतन घनावत,तुलसी ,सचिन,राहुल, नीरज घूमना, पुष्पेंद्र घूमना, किरन मीना,राजेंद्र चौधरी,आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel