छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Chhattisgarh News जिला पुलिस मुंगेली द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू में चलाया गया उड़ान ‘‘सामर्थ्य का, हौसले का, जागरूकता कार्यक्रम।

    रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़

बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों, गुडटच-बैडटच, अभिव्यक्ति एप, आत्मरक्षा के गुर, साईबर अपराधों एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरूक। 

साईबर एवं यातायात की टीम द्वारा भी किया गया बच्चों को जागरूक।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा बाल सुरक्षा एवं विकास तथा अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल कर ‘‘उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू में जाकर बालक-बालिकाओं को उड़ान अभियान की जानकारी देते हुए उड़ान अभियान के सभी बिन्दुओं पर जागरूकता लाने हेतु विस्‍त़त जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह ने बच्चों को बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकार तथा अपराधों की जानकारी, अभिव्यक्ति एप, गुडटच-बैडटच की जानकारी, सोशल मीडिया अवेयरनेस, कैरियर गाईडेंस की जानकारी देकर जागरूक किया। निरीक्षक प्रमोद डनसेना ने बच्‍चों के साथ हो रहे अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी । महिला आरक्षक बबिता श्रीवास ने बच्‍चों को विपरित परिस्थितियों में बचने के लिये आत्‍मरक्षा के गुर सिखाये ।

साईबर सेल मुंगेली की टीम ने साईबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीके, यातायात की टीम ने यातायात संबंधी नियमों एवं कानूनों की जानकारी देकर सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया। इस अभियान में दसवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, तथा स्कूल प्रांगण में शाला समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षकों तथा बच्चों के साथ पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा लहरे, महिला आरक्षक रजनी मोहले एवं स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button