उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने कुल 02 लोगों को किया गिरफ्तार।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ मिशन मर्यादा के तहत कुल 69 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तह थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक, अमित चन्द पुत्र जनक चन्द, निवासी- रई धनौड़ा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष को शराब के नशे में बिना डी0एल0/ बिना बीमा/ बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 अम्बी राम आर्या, कोतवाली धारचूला द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त, केशव वर्मा पुत्र स्व0 कमल वर्मा, निवासी किमखोला थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 37 वर्ष, को शराब के नशे में अपनी पत्नी से गाली- गलौच/ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने पर धारा- 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ मिशन मर्यादा के तहत कुल 69 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी तथा रैश ड्राइविंग/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 05 वाहन सीज किये गए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button