ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि से मैंने बेटे जन्मदिन धूमधाम से मनाया – श्रीमती राधा परमार

प्रदेश की बहनों के लिए चलाई जा रही है योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद

  रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा देवास मध्य प्रदेश

देवास  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अब मेरे जीवन में मददगार साबित हो रही है। इस राशि से लाड़ली बहनाएं बच्चों की पढ़ाई, घर की सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदेने में उपयोग कर रही है। इस दौरान इन महिलाओं के चेहरें पर खुशी देखते ही बन रही है। इन्हीं योजनाओं का लाभ मिलने पर देवास की श्रीमती राधा परमार हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से मिली राशि का उपयोग कर अपने बेटे का जन्मदिन मनाया। हितग्राही श्रीमती परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हम महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इस योजना की राशि से हम अपनी जरूरी सामग्री खरीद सकते हैं। वे बताती है कि उनके खाते में जब पहली किस्त आई उसके कुछ ही दिन बाद उनके बेटे का जन्मदिन था, पहले पैसों के अभाव में बेटे का जन्मदिन साधारण तरीके से ही मनाते थे, लेकिन इस बार पहली बार हमने धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाया। इस योजना के प्रारंभ करने से मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हम हृदय से धन्यवाद देते हैं। हितग्राही श्रीमती परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बेटियों एवं महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तथा महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है। इन्हीं योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है, जिसका लाभ मुझे मिला है। इसके लिए मैं पुन: मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देती हूं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button