ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News मिट्टी का भरान करने के कारण नवनिर्मित पूल बांवा बाड़ी में आई दरारें

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले पूल में आई दरारें आपकी आवाज पट्टा महलोग के सदस्य सिंघ साहब ने बताया कि उन्होंने पहले ही विभाग को सूचित किया था जब ठेकेदार के लोगों द्वारा पूल को जोड़ने वाली जगह में मिट्टी डाल रहे थे उसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करके उसे रूकवाया परंतु फिर उन्होंने गम्मबर नदी से बजरी उठाकर डाली उसके बाद ग्राम पंचायत बुघार कनैता के उप प्रधान पूर्ण सिंह ने भी विभाग को सूचित किया था परन्तु पूल के उद्घाटन समारोह के चक्कर में दो दिन के अंदर इस पर लूक बिछाकर चका चौंक कर दिया और माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख पूल का उद्घाटन कर गए जैसे ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख वापिस गए वैसे ही विभाग के द्वारा बचा काम रोक लिया गया !
Subscribe to my channel