Rajasthan News फोल्ड के नाम से कटौती के विरोध में जीएस का घेरा

रिपोर्टर चेतन सिंह जाला जालोर राजस्थान
दांतवाडा के 33kv जीएस से जुड़े गांवों में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण सोमवार को प्रदर्शन किया दांतवाडा जीएस से जुड़े करवाड़ा दांतवाडा व कोटडा से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण आरोप लगाया कि हर दिन लाइन फोल्ड के नाम पर अवैध तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है दांतवाड़ा जीएस पर ठेकेदार द्वारा नियुक्त कर्मिक नदारद रहते हैं ऐसे में बिजली ब्रेक होने पर कहीं घंटों तक बिजली आपूर्ति वापस बहाल नहीं हो पाती है कोटडा में 15 दिन से बिजली आपूर्ति बंद है ग्रामीण लाडूराम गुरु वह भगवानाराम,रामलाल,रतनाराम, सुरेश,व अनेक ग्रामीणों ने बताया कोटडा गांव ढाणियों में 15 दिन से बिजली आपूर्ति बंद है कार्मिकों द्वारा झाड़ियों से बिजली में बार-बार फोल्ड आने कहकर बिजली आपूर्ति सुचार नहीं कर रहे हैं डिस्कॉम के एईएन अनिल सेन ने बताया झाड़ियों से बिजली फोल्ड होने से समस्या रहती है जल्द समाधान करेंगे !


Subscribe to my channel